पवित्र कुरान मे प्रमाण है की पूर्ण परमात्मा (कविर्देव) सर्व पापों को विनाश करने वाला है

 पवित्र कुरान मे प्रमाण है की पूर्ण परमात्मा (कविर्देव)  

सर्व पापों को विनाश करने वाला है

 कुरान शरीफ सुरत फुर्कानी 25 आयत 58 में प्रमाण

कुरान शरीफ सुरत फुर्कानी 25 आयत 58 में प्रमाण


हजरत मुहम्मद जी जिसे अपना प्रभु मानते है वह अल्लाह (प्रभु) किसी और पूर्ण प्रभु की तरफ संकेत कर रहा है की ऐ पैगम्बर उस कबीर परमात्मा पर विश्वास रख जो तुझे जिंदा महात्मा के रुप में आकर मिला था। वह कभी मरने वाला नहीं है अर्थात् वास्तव में अविनाशी है तारीफ के साथ उसकी पाकी (पवित्र महिमा का गुणगान किये जा वह कबीर अल्लाह (कविर्देव) पूजा के योग्य है तथा अपने उपासकों के सर्व पापों को विनाश करने वाला है।