श्रीमद भगवद गीता अध्याय 11 श्लोक 32 में प्रमाण के
गीता ज्ञान दाता कृष्ण नही कोई और था
![]() |
Geeta Chapter 11 Verse 32 |
कालः, अस्मि, लोकक्षयकृृत्, प्रवृृद्धः, लोकान्,
समाहर्तुम्, इह, प्रवृृत्तः,ऋते, अपि, त्वाम्, न, भविष्यन्ति,
सर्वे, ये, अवस्थिताः, प्रत्यनीकेषु, योधाः।।32।।
अनुवाद: (लोकक्षयकृत्) लोकांेका नाश करनेवाला (प्रवृद्धः) बढ़ा हुआ (कालः) काल (अस्मि) हूँ। (इह) इस समय (लोकान्) इन लोकोंको (समाहर्तुम्) नष्ट करने के लिये (प्रवृत्तः) प्रकट हुआ हूँ इसलिये (ये) जो (प्रत्यनीकेषु) प्रतिपक्षियोंकी सेनामें (अवस्थिताः) स्थित (योधाः) योद्धा लोग हैं, (ते) वे (सर्वे) सब (त्वाम्) तेरे (ऋते) बिना (अपि) भी (न) नहीं (भविष्यन्ति) रहेंगे अर्थात् तेरे युद्ध न करनेसे भी इन सबका नाश हो जायेगा। (32)
Social Plugin