कुरान सरीफ़ मे तत्वदर्शी संत की शरण मे जाने के लिए निर्देश

 पूर्ण परमात्मा कबीर है इसके लिये किसी बाखबर ( तत्वदर्शी संत ) से पुछो

कुरान शरीफ सुरत फुर्कानी 25 आयत 59 में प्रमाण



हजरत मुहम्मद को कुरान शरीफ बोलने वाला प्रभु (अल्लाह) कह रहा है कि वह कबीर प्रभु वही है जिसने जमीन तथा आसमान के बीच में जो भी विद्यमान है सर्वसृष्टि की रचना छ' दिन में की तथा सातवें दिन ऊपर अपने सत्यलोक में सिहांसन पर विराजमान हो (बैठ गया। उसके विषय में जानकारी किसी (बाखबर) तत्वदर्शी संत से पूछो मैं नहीं जानता