पवित्र कुरान शरीफ में प्रमाण है कि वो अल्लाह कबीर है

 पवित्र कुरान शरीफ में प्रमाण है कि वो अल्लाह कबीर है 


कुरान शरीफ सुरत फुर्कानी 25 आयत 52 में प्रमाण


हजरत मुहम्मद जी का ख़ुदा कह रहा है कि है पैगम्बर आप काफिरों (जो एक प्रभु की भक्ति त्याग कर अन्य देवी-देवताओं तथा मूर्ति आदि की पूजा करते है) का कहा मत मानना क्योंकि वे लोग कबीर को पूर्ण परमात्मा नहीं मानते। आप मेरे द्वारा दिये इस कुरान के ज्ञान के आधार पर अटल रहना कि कबीर ही पूर्ण प्रभु है तथा कबीर अल्लाह के लिये संघर्ष करना (लड़ना नहीं) अर्थात् अडिग रहना ।